राजस्थान

rajasthan

Signal free Traffic Project : अब अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहा भी होगा ट्रैफिक सिग्नल फ्री

By

Published : Dec 19, 2022, 10:59 PM IST

राजधानी के ट्रैफिक जाम रहने वाले जंक्शन को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की (Signal free Traffic Project in Jaipur) कवायद चल रही है. ट्रैफिक सिग्नल फ्री जंक्शन की सूची में अब अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहा का नाम भी शामिल हो गया है. यहां एक अंडरपास और एक फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित किया है.

Signal free Traffic Project in Jaipur
Signal free Traffic Project in Jaipur

जयपुर.शहर के मध्य भाग में अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे पर भारी यातायात (Signal free Traffic Project in Jaipur) हर दिन रहता है. यातायात समस्या से आमजन को निजात दिलाने की दृष्टि से जेडीए और एनएचएआई की और से अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे को ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को जेडीए मुख्यालय पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया.

जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जेडीए की ओर से सुगम यातायात के लिए इस मध्यम भाग में स्थित मुख्य चौराहों और तिराहों को ट्रैफिक सिंग्नल मुक्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा की गई थी. इस क्रम में जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों के सौंदर्यीकरण और ट्रैफिक सिग्नल मुक्त चौराहे / तिराहे बनाए जाने का कार्य करवाया जा रहा है.

पढ़ें. जयपुर की दूसरी सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, CM गहलोत ने नाम रखा- भारत जोड़ो मार्ग...

अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने के लिर यहां अजमेर से जयपुर - जयपुर से अजमेर आने-जाने के लिए अण्डरपास का निर्माण और दिल्ली-अजमेर के ट्रैफिक के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इसके निर्माण से स्थानीय निवासियों, यहां से गुजरने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह ने भविष्य में आने वाली यातायात समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सुझाव भी दिए. अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहा ट्रैफिक सिग्नल फ्री करने की चर्चा के दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक और जेडीए के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details