ETV Bharat / sports

टी20 क्रिकेट में एक युग का अंत, विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20I को कहा अलविदा - Rohit Sharma Retirement

Rohit Sharma Retirement : भारतीय टीम के कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप के विजेता रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 2007 से 2024 तक सभी टी20 वर्ल्ड खेलने वाले हिटमैन अब भारत की तरफ से टी20 खेलते नजर नहीं आएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Rohit Sharma Announce Retirement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच जीतने के बाद जश्न मनाते हुए (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 6:49 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 7:28 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीत के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. भारत ने 11 साल बाद ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस जश्न के साथ भारतीय फैंस को एक-एक करके दो झटके लगे है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल को अपने टी20 करियर का आखिरी मैच बताकर संन्यास का ऐलान किया था. उसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने यह ऐलान कर दिया. आईसीसी और बीसीसीआई ने दोनों के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेते हुए कहा, 'यह मेरा आखिरी मैच भी था. संन्यास लेने इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं ट्रॉफी को बुरी तरह चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने इसको पा लिया है'.

रोहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैं उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर मिस करूंगा, जो चीज मुझे प्रभावित करती है, वह है वह किस तरह के व्यक्ति हैं, उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है, टीम के लिए उनके मन में जो चिंता और प्रतिबद्धता थी, उन्होंने जिस तरह की ऊर्जा खर्च की और कभी पीछे नहीं हटे. मेरे लिए, वह वह व्यक्ति होंगे, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा मिस करूंगा.

कमाल की बात यह है कि, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेला है और ट्रॉफी के साथ सम्मान पूर्वक और गौरवपूर्ण विदाई ली है. रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक होने वाले सभी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है.

रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 151 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 151 पारियों में 4231 रन हैं. उन्होंने टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन है जो इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आया था.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20I से संन्यास का किया ऐलान

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीत के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. भारत ने 11 साल बाद ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस जश्न के साथ भारतीय फैंस को एक-एक करके दो झटके लगे है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल को अपने टी20 करियर का आखिरी मैच बताकर संन्यास का ऐलान किया था. उसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने यह ऐलान कर दिया. आईसीसी और बीसीसीआई ने दोनों के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेते हुए कहा, 'यह मेरा आखिरी मैच भी था. संन्यास लेने इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं ट्रॉफी को बुरी तरह चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने इसको पा लिया है'.

रोहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैं उन्हें एक व्यक्ति के तौर पर मिस करूंगा, जो चीज मुझे प्रभावित करती है, वह है वह किस तरह के व्यक्ति हैं, उन्होंने मुझे जो सम्मान दिया है, टीम के लिए उनके मन में जो चिंता और प्रतिबद्धता थी, उन्होंने जिस तरह की ऊर्जा खर्च की और कभी पीछे नहीं हटे. मेरे लिए, वह वह व्यक्ति होंगे, जिन्हें मैं सबसे ज्यादा मिस करूंगा.

कमाल की बात यह है कि, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेला है और ट्रॉफी के साथ सम्मान पूर्वक और गौरवपूर्ण विदाई ली है. रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक होने वाले सभी टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है.

रोहित शर्मा के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 151 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 151 पारियों में 4231 रन हैं. उन्होंने टी20 में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाते हुए 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन है जो इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आया था.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20I से संन्यास का किया ऐलान
Last Updated : Jun 30, 2024, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.