जयपुर. जिले के जोबनेर में 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आया था, जिसकी मौत के बाद कश्बे में कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आने वाले 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग ने ली राहत की सांस ली है.
ये पढ़ें:जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा
ब्लॉक सीएमएचओ राज चौधरी ने बताया कि 52 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. उसके बाद कस्बे में अघोषित कर्फ्यू लगाया गया. वहीं चिकित्सा विभाग टीम ने उस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले वार्ड के हर व्यक्ति के सैंपलिंग का कार्य शुरू किया. रविवार को जिन 46 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे उसमें 33 व्यक्तियों परिवारजनों में रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसमें मृतक व्यक्ति के अधिकांश परिजन सीधे संपर्क में थे. मृतक की पत्नी बच्चे अधिकांश परिजन शामिल थे. चौधरी ने बताया कि कुछ बाकी व्यक्तियों की रिपोर्ट आना बाकी है. अन्य 52 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को आएगी.