राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः अग्रसेन विद्यापीठ विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन - शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

धौलपुर के बाड़ी उपखणंड में स्थित अग्रसेन विद्या पीठ विद्यालय में जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर का नवीन जिला अध्यक्ष बनाया गया है. जिसको लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खनिज और गोपालन कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया और शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग रहे.

Agrasen Vidya Peeth School, धौलपुर की खबर
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ

By

Published : Jan 9, 2020, 7:56 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के अग्रसेन विद्या पीठ विद्यालय में जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर का नवीन जिला अध्यक्ष बनने और नवीन कार्यकारणी गठन पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज और गोपालन कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया और शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग रहे.

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ

कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व सभी अतिथियों का विद्यालय के मुख्य गेट पर अग्रवाल समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर शिक्षा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य गेट का फीता काटकर शुभारंभ किया. इसके बाद सभी अतिथियों को मंच पर ले जाया गया. जहां अग्रवाल समाज और उससे जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंचासीन अतिथियों का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.

पढ़ें- धौलपुरः 151 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और सरपंच पद के उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल

बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति के नवीन अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ उनकी 44 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

वहीं, पूर्व संसदीय सचिव और बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अग्रवाल समाज के इस कार्यक्रम को अतुलनीय बताया और कहा कि- समाज ने मंच पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों को बुलाकर जो स्थान और सम्मान दिया है. वह काबिले तारीफ है. अग्रवाल समाज बुद्धिमता और पैसे के क्षेत्र में जाना जाता है. जिसकी आवश्यकता अन्य समाजों को भी है. ऐसे में समाज को ऐसे प्रयास करने चाहिए कि उनके साथ अन्य समाजों का भी विकास हो सके.

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मंच से जिले में रोजगार को लेकर रखें अपने विचार

वहीं, बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा के साथ धौलपुर विधायका शोभारानी कुशवाह ने अग्रवाल समाज के इस कार्यक्रम में उनको आमंत्रित करने पर आभार जताया. इस अवसर पर शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कोटा जेके लोन अस्पताल की घटना को लेकर कहा कि- कोटा की घटना कोई पहली घटना नहीं है.

उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सबसे बड़ी घटना योगी सरकार के गोरखपुर में हुई थी. उसके बाद गुजरात में भी बड़ी घटना सामने आई थी. लेकिन इसी तरीके की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को गंभीर होकर काम कर रोक लगानी चाहिए. राजस्थान में पिछले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही आईएमआरवी रेट कम हुई है. लेकिन विरोधियों ने इसको राजनैतिक जामा पहना दिया है.

मंत्री ने कहा कि बीमारी और स्वास्थ्य पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. जेएनयू की घटना पर मंत्री ने कहा कि घटना छात्रों के साथ निंदनीय हुई है. शिक्षण संस्थान में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. शिक्षण संस्थान वह जगह है जहां हर जाति, धर्म और मजहव का बच्चा पढता है. लोकतंत्र में सबकों अपने विचार रखने का अधिकार है.

पढ़ें- धौलपुरः निर्भिक होकर करें मतदान, घर-घर जाकर जागरूक कर रही पुलिस विश्वास टीम

वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज और गोपालन कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में जो घोषणा की थी उसी के मुताबिक खनिज विभाग की ओर से काम किया जा रहा है और कुछ ही दिन बाद हमें हर डिविजन वाइज अलग अलग पत्थर एसोसिएशनों के साथ बैठक करके उनको कहां-कहां क्या क्या समस्या आती है.

हमारा प्रयास रहेगा कि नई खनिज नीति में समस्याओं का समाधान करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और उन्होंने कहा कि जिले के पत्थर व्यापारियों ने बढ़ती रॉयल्टी को रोकने की मांग के साथ अन्य समस्याओं से अवगत कराया है. उसको लेकर सरकार और खनिज विभाग विचार करेगा.

वहीं, शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के समापन पर नवीन जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के साथ समाज के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव और स्थानीय बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बसेड़ी विधायक खिलाडी लाल बेरवा, धौलपुर विधायिका शोभारानी कुशवाह के साथ लूपिन के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, अग्रवाल समाज के पुरोधा जिला अग्रवाल महासमिति के संरक्षक बत्तीलाल गर्ग उपस्थित रहे.

पढ़ें- धौलपुरः केंद्रीय श्रमिकों के भारत बंद के आह्वान पर कर्मचारी संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

साथ ही बाड़ी समाज के वयोवृद्ध और संरक्षक मथुरा प्रसाद सिंघल, पूर्व सनाढ्य ब्राह्मण समाज बाड़ी के अध्यक्ष डॉ अमरीश पचौरी, राजकुमार भारद्वाज, जिला अग्रवाल महासमिति के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश गर्ग, बाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील गर्ग कंपनी परिवार, अग्रसेन शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद मित्तल, जिला अग्रवाल महासमिति के महामंत्री मनोज मोदी सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details