बांसवाड़ा.प्रदेश में हर रोज कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. यहां तक कि पिछले 1 सप्ताह में ग्राफ एकदम बढ़ गया है. इन हालातों के मध्य संक्रमण को लेकर बांसवाड़ा के लोग खुशनसीब कहे जा सकते हैं. जहां संक्रमण ना केवल कंट्रोल में है, बल्कि रोगियों के स्वस्थ होने का ग्राफ उत्साह हैं. पिछले 1 सप्ताह में कोई नया रोगी नहीं आया हैं.
वहीं लगभग 80 प्रतिशत रोगी स्वस्थ होकर बांसवाड़ा लौट चुके हैं और क्वॉरेंटाइन पीरियड के बाद उनके घर लौटने की उम्मीद बढ़ती जा रही हैं. यह एक प्रकार से जिला प्रशासन के लिए बड़ी कामयाबी कही जा सकती है.
पढ़ेंःSPECIAL: ब्रह्म नगरी पुष्कर के फूल पर लगा कोरोना का ग्रहण, किसान झेल रहे भारी नुकसान
एक पखवाड़े पहले तक कुशलगढ़ के हालात विस्फोटक बन चुके थे और प्रतिदिन रोगियों की सूची में बढ़ोतरी हो रही थी. नए रोगियों का सिलसिला थम गया हैं. वहीं रोगियों के स्वस्थ होने का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए अगले कुछ दिनों में बांसवाड़ा के दामन से लाल निशान हटने की उम्मीद है.
कुशलगढ़ में 65 और बांसवाड़ा शहर में एक रोगी पॉजिटिव पाया गया था. इस प्रकार बांसवाड़ा जिला प्रदेश के हॉट स्पॉट की सूची में आने के साथ सरकार की नजर पर आ गया था. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कुशलगढ़ नगरपालिका के 1 किलोमीटर जोन को कंटेनमेंट में लेते हुए लगातार सर्वे, स्क्रीनिंग और सैंपलिंग बढ़ा दी गई.
हालांकि सैंपलिंग के बाद रोगियों की संख्या में एकाएक उछाल आया और जिला प्रशासन भी इन आंकड़ों को लेकर टेंशन में आ गया, लेकिन 18 अप्रैल बाद पॉजिटिव रोगियों की संख्या में गिरावट आने का क्रम शुरू हुआ और इक्का-दुक्का रोगी के साथ कुशलगढ़ में 28 अप्रैल तक 65 लोगों पर आंकड़ा जाकर अटक गया.