अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मुशायरा कॉलोनी निवासी बाबूलाल ने शिकायत की है कि वह बस स्टैंड स्थित एटीएम से रकम निकालने पहुंचा था. यहां पहले से ही 3 युवक एटीएम बूथ पर मौजूद थे.
काफी समय लगने के बाद उसने तीनों युवकों को बाहर निकलने को कहा इसके चलते दो युवक बाहर निकल गए. लेकिन तीसरा युवक भीतर ही खड़ा रहा बाबूलाल के अनुसार रकम निकालने की प्रक्रिया के दौरान आरोपी नंबर डालने पर नजदीक आ गया. उसके टोकने पर वह सॉरी बोलकर पीछे गया.