राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरों ने युवक का ध्यान भटकाकर लूट ले गए 25 हजार रुपए - ajmer news

अजमेर में एटीएम बूथ पर पैसा निकालने के दौरान कोई अन्य व्यक्ति आप की निकासी पर नज़र रखे हुए हैं, तो सावधान हो जाएं. शहर में कुछ युवक जबरन ऐसी हरकत कर रहे हैं. एटीएम बदल खाते से रकम निकालने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

thieves withdraw 25, 000 Rupees from ATM, ajmer news, अजमेर की खबर, एटीएम में चोरी

By

Published : Aug 23, 2019, 12:53 PM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार मुशायरा कॉलोनी निवासी बाबूलाल ने शिकायत की है कि वह बस स्टैंड स्थित एटीएम से रकम निकालने पहुंचा था. यहां पहले से ही 3 युवक एटीएम बूथ पर मौजूद थे.

चोरों ने एटीएम से उड़ाए 25, 000 रुपए

काफी समय लगने के बाद उसने तीनों युवकों को बाहर निकलने को कहा इसके चलते दो युवक बाहर निकल गए. लेकिन तीसरा युवक भीतर ही खड़ा रहा बाबूलाल के अनुसार रकम निकालने की प्रक्रिया के दौरान आरोपी नंबर डालने पर नजदीक आ गया. उसके टोकने पर वह सॉरी बोलकर पीछे गया.

यह भी पढ़ें.अजमेर में जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

लेकिन दूसरे ही पल मशीन से एटीएम कार्ड निकाल लिया. पीड़ित ने जब पैसे निकासी के लिए कार्ड मांगा तो एटीएम कार्ड लौटा कर बूथ से निकल गया. युवक के जाने के 15 मिनट बाद ही मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए. उसके एटीएम कार्ड से कचहरी रोड स्थित पीएनबी के एटीएम से पहले 15 हजार और 10 हजार की निकासी की गई उसने तुरंत सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details