अजमेर. जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है. लेकिन उससे पहले ही कृष्ण जन्मोत्सव शुरू हो चुका है. जिले में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है. विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से कृष्ण जन्मोत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं. शहर की बीके कौल नगर में महिला मंडल ने भी कृष्ण जन्मोत्सव सामूहिक रुप में मनाया. जाहिर है किसी भी पर्व यह त्यौहार का मजा सबके साथ ही आता है.
इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की मनमोहक झांकी सजाई. आयोजन की खास बात यह रही कि कृष्ण जन्मोत्सव में से ही महिलाओं ने केसरिया परिधान पहना. कृष्ण भक्ति में भाव विभोर होकर महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर गोपियां बन कर नृत्य किया. आयोजन की संयोजक उषा जैन ने बताया कि महिला मंडल में जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह है.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर: जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने स्मृति उद्यान का किया अवलोकन
जन्माष्टमी से पूर्व कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन कर महिलाएं भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम और भक्ति को आयोजन के माध्यम से प्रदर्शित कर रही है. महिला मंडल की संरक्षक हेमा गहलोत ने बताया कि कृष्ण जन्मोत्सव के लिए महिलाओं ने खुद पूरी तैयारी की है. खासकर महिलाओं ने दही की हांडी को अपने हाथों से सजाया और पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया है.