उदयपुर.पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से मॉडिफाइड लॉकडाउन को लॉकडाउन की तरह ही समझने की बात कही है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता यह न सोचें कि सब नियम और कानून समाप्त हो गए. लॉगडाउन के सभी नियम और कानून अब भी बरकरार है. पुलिस प्रशासन की ओर से उतनी ही शक्ति बरती जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि देशभर में 3 मई तक कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के चलते लॉकडाउन को मॉडिफाइड लॉकडाउन में तब्दील कर दिया गया है. सोमवार से उदयपुर के कई सरकारी और निजी संस्थान भी खुल गए हैं. जहां कर्मचारी एक बार फिर काम पर लौट गए हैं. जहां पर एक तिहाई कर्मचारी ही अब काम कर रहे हैं.