कोटा. लॉकडाउन के बीच कुछ शरारती लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार को गुमानपुरा थाने में सामने आया. पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवा में फायरिंग कर जान लेवा हमला कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें सोमवार को एक पक्ष के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षो में मारपीट और फायरिंग जानकारी के अनुसार गुमानपुरा थाना इलाके में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया. आज थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
गुमानपुरा थाना सीआई मनोज सिकरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को छावनी स्थित मोती महाराज मंदिर रोड़ पर दो पक्षों में हुए झगड़े में रेहान उर्फ कालू, रिजवान के ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोप में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
जिसमें मोहम्मद तौफीक उर्फ राजा, अब्दुल शिराज ओर अरबाज को गिरफ्तार किया गया है. उक्त तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं तौफीक उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व में भी दो मुकदमे दर्ज हैं.