राजस्थान

rajasthan

कोटा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते गैस के दामों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 14, 2021, 5:50 PM IST

कोटा में अनंतपुरा थाने के बाहर हाड़ौती विकास मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते गैस और पेट्रोल के दामों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, Congress workers protested in kota
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कोटा. शहर में रविवार को हाड़ोती विकास मोर्चा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते गैस के दामों को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए अनंतपुरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

विकास मोर्चा के कार्यकर्ता कमल चतुर्वेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में अच्छे दिन लाना चाहते थे, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने महंगाई आसमान पर ला दी है, जहां गैस की सब्सिडी बंद कर दी. सिलेंडरों के दाम 840 रुपये कर दिया है.

पढ़ें-रंजिश में बर्बरता: युवक को पेड़ से बांध पीट-पीट कर किया अधमरा, नाक तक काट डाली, वीडियो वायरल

साथ ही पेट्रोल के दामों को भी बढ़ाया गया है. हर तरफ लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं, सरकार क्या इसे अच्छे दिन कहती है, अगर यही अच्छे दिन है, तो देश के लोगों को ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार महंगाई कम नहीं करती है, तो विकास मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरह अपना प्रदर्शन पूरे प्रदेश में जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details