जोधपुर. जिले में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ विद्यालय परिसर में उसके अध्यापकों की ओर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 2 अध्यापकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले में पीड़िता के नाबालिग होने से पोक्सो एक्ट की भी धाराएं जोड़ी गई है. हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना शेरगढ़ थाना अंतर्गत एक विद्यालय की है. थाने में पीड़िता के पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में उसकी नाबालिग पुत्री जो विद्यालय की छात्रा है, वह विद्यालय परिसर में थी. जहां अध्यापक उसे बहला फुसलाकर एक कमरे में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी देरी से दी, जिसके चलते रिपोर्ट देरी से थाने में दी गई है. मामले की जांच वृताधिकारी बालेसर राजूराम कर रहे है.