जयपुर. रेलवे में लगातार यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. शीतकालीन अवकाश आने के साथ ही ट्रेनों में सीटें भी फुल होती जा रही है. जिसके चलते यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. साथ ही यात्रियों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए अहमदाबाद- नई दिल्ली- अहमदाबाद और इंदौर- दिल्ली सराय- इंदौर एक्सप्रेस रेल सेवाओ में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12957/ 12958 अहमदाबाद- नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक और नई दिल्ली से 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से रेलगाड़ी के मार्ग मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली कैंट और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.
पढ़ेंःउत्तर-पश्चिम रेलवे के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण सैकड़ों यात्रियों की छूटी ट्रेन, ये रही वजह