जयपुर. सर्दियों के सीजन में रेलवे पर यात्री भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. हैदराबाद -जयपुर-हैदराबाद 13 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 जनवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक 13 ट्रिप हैदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को 16:20 बजे रवाना होकर रविवार को 6:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02732 जयपुर -हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 5 जनवरी 2020 से 29 मार्च 2020 तक 13 ट्रिप जयपुर से प्रत्येक रविवार को 15:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 2:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. स्पेशल रेलसेवा में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.
पर्यटक सीजन के चलते रेलवे में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. जिसके चलते यात्रियों के टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहे हैं. ऐसे में स्पेशल रेलसेवा का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
मेंटेनेंस कार्य के चलते यातायात रहेगा प्रभावित
रेलवे प्रशासन की ओर से बीकानेर मंडल के हिसार- भटिण्डा रेलखंड के मध्य डीग स्टेशन पर 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. मेंटेनेंस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन ने दो रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया है.
गाड़ी संख्या 54632 धुरी -सिरसा रेलसेवा 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हिसार- सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. और गाड़ी संख्या 54633 सिरसा- लुधियाना रेलसेवा 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सिरसा- हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.