राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित - जयपुर डिस्कॉम में अवकाश

1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर जयपुर डिस्कॉम की ओर से निगम में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए किया तरह का आयोजन नहींं करने की बात कही गई है.

श्रमिक दिवस पर सवैतनिक अवकाश, जयपुर डिस्कॉम में अवकाश, Paid holiday on labor day, Vacation in Jaipur Discom
श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

By

Published : Apr 30, 2020, 11:52 PM IST

जयपुर. जयपुर डिस्कॉम की ओर से निगम में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 1 मई 2020 को श्रमिक दिवस के मौके पर सावैतनिक अवकाश घोषित किया गया है. जयपुर डिस्कॉम ने इसकी घोषणा की है. जयपुर डिस्कॉम के मुख्य कार्मिक अधिकारी राकेश शर्मा के अनुसार पूर्वर्ती ग्रेड पे 1750 से 4200 और सातवें वेतन आयोग में वर्णित पे मैट्रिक्स लेवल 11 तक में वर्गीकृत पदों पर कार्यरत निगम कर्मचारियों के लिए श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई को सवैतनिक अवकाश रहेगा.

ये पढ़ें:गहलोत सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, अप्रैल के वेतन में नहीं होगी कटौती

मुख्य कार्मिक अधिकारी ने बताया कि निगम की ओर से सभी श्रमिकों से अनुरोध किया गया है कि, कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के चलते किसी प्रकार का आयोजन ना किया जाए. गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का भी ध्यान रखा जाए.

गौरतलब है कि 1 मई यानी श्रमिक दिवस के मौके पर हर साल डिस्कॉम सहित अधिकतर सरकारी विभागों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया जाता है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी अवकाश घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details