जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पालनपुर- सालचापरा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.
आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन
कोरोना संकट के समय रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल पार्सल सेवाएं चलाई जा रही है. जहां आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पालनपुर- सालचापरा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें:राज्य सरकार के इंतजाम नाकाफी हैं और संकीर्णता से भरे हुए हैं, इसी का कर रहे विरोधः राजेंद्र राठौड़
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00910 सालचापरा -पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 24 अप्रैल को सालचापरा से 15:00 बजे रवाना होकर 26 अप्रैल को 16:50 बजे पालनपुर पहुंचेगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग- अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं.
पार्सल स्पेशल रेल सेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और खाद्य सामग्री कि देश में आपूर्ति करेगी. साथ ही कॉमर्स कंपनियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी.