राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में 68.72 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन

By

Published : Jan 19, 2021, 2:20 AM IST

राजस्थान में सोमवार को 68.72 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई. बता दें कि सोमवार को चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए 16,426 स्वास्थ्यकर्मियों का लक्ष्य रखा गया था.

Vaccination in Rajasthan,  Jaipur News
68.72 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को वैक्सीनेशन से जुड़े अभियान के तहत 68.72 प्रतिशत टीकाकरण दर्ज किया गया. चिकित्सा विभाग की ओर से 16,426 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का टारगेट सोमवार को रखा गया था और प्रदेश में बनाए गए 167 सेंटर पर 11,288 स्वास्थ्ययकर्मियों को टीका लगाया गया.

इसके तहत अजमेर में 501, अलवर में 627, बांसवाड़ा में 311, बारां में 213, बाड़मेर में 185, भरतपुर में 209, भीलवाड़ा में 422, बीकानेर में 468, बूंदी में 248, चित्तौड़गढ़़ में 212, चूरू में 252, दौसा में 178, धौलपुर में 304, डूंगरपुर में 372, गंगानगर में 181, हनुमानगढ़ में 163, जयपुर में 1057, जैसलमेर में 98, जालोर में 293, झालावाड़ में 224 और झुंझुनू में 210 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.

इसी तरह जोधपुर में 529, करौली में 316, कोटा में 335, नागौर में 452, पाली में 331, प्रतापगढ़ में 185, राजसमंद में 280, सवाई माधोपुर में 329, सीकर में 378, सिरोही में 188, टोंक में 164 और उदयपुर में 635 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. दरअसल, चिकित्सा विभााग की ओर से टीकाकरण के लिए 167 सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 213 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,394 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2750 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details