राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः पुलिस के हत्थे चढ़े गौ तस्कर, 17 गोवंश बरामद - अलवर की खबर

अलवर में पुलिस ने नाकेबंदी कर दो गोतस्करों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए गोतस्करों की गाड़ी में से 17 गोवंशों को बरामद किया गया. वहीं अभी गोतस्करों से पूछताछ जारी है.

Two cow smugglers detained, दो गोतस्करों को लिया हिरासत में
पुलिस ने दो गोतस्करों को हिरासत में लिया

By

Published : Apr 26, 2020, 5:19 PM IST

अलवर.जिले के एमआईए थाना पुलिस ने क्षेत्र के बाम्बोली गांव के समीप गोतस्करी की आशंका में दो गोतस्कर को हिरासत में लिया. पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी से 17 गोवंश को मुक्त करवाया. एमआईए थाना पुलिस को देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक कैंटर आईसर गाड़ी हल्दीना की तरफ से आ रही है. जिसमें गोवंश भरे हुए हैं. इसकी सूचना के बाद एमआईए थाना पुलिस बाम्बोली लालपुरी मोड़ पर पहुंचकर नाकेबंदी की.

पुलिस ने दो गोतस्करों को हिरासत में लिया

देर रात करीब 1:30 बजे कैंटर गाड़ी तेज गति से जातपुर गांव की तरफ से आ रही थी. जिसे पुलिस ने सड़क पर लोहे की कील लगे हुए पट्टे को लगा कर रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. लेकिन कील लगे पट्टे के उपर से गुजरने के बाद गाड़ी कुछ दूरी पर जाकर पंचर हो गई. इसके बाद कैंटर में सवार गोतस्कर भागने लगे तो पुलिस की टीम ने दो गोतस्करों को पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी में रस्सी से बंधे हुए 13 गाय और 4 सांड कुल 17 गोवंश को मुक्त कराया.

पढ़ेंःअलवरः कोरोना सर्वे कर रही टीम पर पथराव, 2 गिरफ्तार

एमआईए थानाधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ राजस्थान गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मुक्त कराए गोवंश को सुधासागर गौशाला में मेडिकल के बाद भेज दिया. आरोपियों से गोवंश को कहा से लेकर आये है और कहां ले जा रहे थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है. उनके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों की तलाश की जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details