अलवर. जिले में लॉकडाउन के बीच अंग्रेजी और देसी शराब बेचने वाले बेखौफ होकर शराब बेच रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अरावली विहार थाना पुलिस और एनईबी थाना पुलिस ने देसी शराब और अंग्रेजी शराब बेचते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं गुरुवार रात एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने अवैध हथकढ़ कच्ची शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची हतकढ़ शराब जब्त की है.
एनईबी थाना पुलिस के थाना अधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के लिए पुलिस गुरुवार देर रात गश्त पर थी. गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की खुदनपुरी वाले रोड पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ है और देसी हतकढ़ शराब बेच रहा है. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर ही दबोच लिया और उसके पास मिली कैन को जब चेक किया गया तो उसके अंदर देसी हथकढ़ शराब पाई गई. जो करीब 20 लीटर थी.