राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः LOCK DOWN के बीच फंसे श्रमिकों को पहुंचाया जाएगा घर, 25 रोडवेज बस ब्यावर डिपो रवाना

अजमेर में अन्य जिलों के श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र भेजने का काम शुरू कर दिया गया हैं. इस कड़ी में 25 बसों की रवानगी सोमवार को केंद्रीय बस स्टैंड से ब्यावर डिपो के लिए की गई.

Preparations send workers homes, श्रमिकों को गृह भेजने की तैयारी
फंसे श्रमिको को पहुंचाया जाएगा घर

By

Published : Apr 27, 2020, 8:51 PM IST

अजमेर. जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र भेजे जाने का काम शुरू कर दिया गया हैं. जिसके लिए अजमेर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक रूप से 40 बसों की संख्या तय की गई है. जिनमें से 25 बसों की रवानगी सोमवार को केंद्रीय बस स्टैंड से ब्यावर डिपो के लिए की गई.

फंसे श्रमिको को पहुंचाया जाएगा घर

प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों को वापस लाए जाने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. उसी के तहत तय किया गया है कि हर बस में 30 से अधिक यात्रियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूर्ण रूप से पालना की जा सके, तो वहीं अजमेर जिले से लगभग 965 श्रमिकों को भरतपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जिनके लिए 32 बसों का इंतजाम किया गया है.

पढ़ेंःलॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज

वहीं 203 श्रमिकों को 7 बसों के माध्यम से रवाना किया जा रहा है. जबकि कोटपुतली और उदयपुर के लिए 1 बस निर्धारित की गई हैं. वहीं अजमेर जिला प्रशासन ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में फंसे हुए श्रमिकों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही फंसे हुए श्रमिकों को गृह जिले भेजने के लिए प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील और व्यवस्थाओं को सुचारु कर उन्हें सुरक्षित उनके घर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details