अजमेर. जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में फंसे प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र भेजे जाने का काम शुरू कर दिया गया हैं. जिसके लिए अजमेर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभिक रूप से 40 बसों की संख्या तय की गई है. जिनमें से 25 बसों की रवानगी सोमवार को केंद्रीय बस स्टैंड से ब्यावर डिपो के लिए की गई.
प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों को वापस लाए जाने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. उसी के तहत तय किया गया है कि हर बस में 30 से अधिक यात्रियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूर्ण रूप से पालना की जा सके, तो वहीं अजमेर जिले से लगभग 965 श्रमिकों को भरतपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जिनके लिए 32 बसों का इंतजाम किया गया है.