अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के बीच अपनी सेवा दे रहें नर्सिंगकर्मियों ने गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. बता दें की ऐसे सभी नर्सिंग कर्मियों को आरटीडीसी में क्वॉरेंटाइन किया गया है. यहीं रहकर वे अस्पताल में भी अपनी ड्यूटी दे रहें हैं.
ईटीवी भारत को नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि करीब 60 नर्सिंग कर्मी अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के बीच अपनी सेवाएं दे रहें हैं. इनमें कुछ को क्वॉरेंटाइन किया गया हैं. उन्होंने बताया कि नर्सिंगकर्मियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा हैं जिसकी वजह से कई नर्सिंग कर्मी समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं जा पाते. वहीं गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं मिलने पर नर्सिंग कर्मियों की इम्यूनिटी के कमजोर होने का खतरा भी रहता है.