अजमेर. जिले में सीएमएचओ कार्यालय में मंगलवार को दो कर्मवीरों के आपस में ही लड़ने का एक मामला सामने आया है, जिसको लेकर महिला चिकित्सक के साथ हुई हाथापाई और बदसलूकी के लिए गुरुवार को चिकित्सक एसोसिएशन ने उसका समर्थन किया और सिविल लाइन थाने में आईएएस एसडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है.
अजमेर पुलिस लाइन डिस्पेंसरी में तैनात वरिष्ठ महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि अपनी गलती छुपाने के लिए एसडीओ आर्तिका शुक्ला ने सीएमएचओ कार्यालय में आकर बदसलूकी की और अपने गार्ड के माध्यम से मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया.
पढ़ें- अजमेर : डॉ. राकेश कटारा अपने गीत के माध्यम से बढ़ा रहे अन्य कोरोना योद्धाओं का हौसला
दरअसल, यह मामला ब्यावर में उनके पति और एसडीओ जसमीत सिंह संधू की ओर से चिकित्सकों से हुए विवाद के बाद जिले में पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन नहीं करने को लेकर हुआ और उन्होंने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की. इस मामले की शिकायत के बाद सर्विस चिकित्सक एसोसिएशन ने गुरुवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
चिकित्सकों का कहना है कि आपात स्थिति में वह फिलहाल कोई स्ट्राइक के मूड में नहीं है, लेकिन अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह फिर राज्य स्तर पर इस मामले को उठाएंगे और कड़ी कार्रवाई के लिए अपना आंदोलन जारी रखेंगे. जिससे कि आपात स्थिति में कोरोना वारियर्स रहे चिकित्सकों का सम्मान बना रहे.