मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विकास के मामले में बहुत पिछड़ा है आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला:विवेक तन्खा

By

Published : May 10, 2023, 11:17 AM IST

राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता विवेक तन्खा

मंडला।राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का कहना है कि मंडला में विकास नाम की चीज नहीं है. यहां मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. विवेक तन्खा रायपुर से जबलपुर जाते समय मंडला में कुछ देर के लिए रुके. उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासी बाहुल्य जिले विकास के मामले में पिछड़े हैं. यहां न चिकित्सा है, ना ही शिक्षा है. बेहतर सड़कें भी नहीं हैं. मुख्य रूप से मंडला-जबलपुर मार्ग कई वर्षों से अपूर्ण है. रेलवे से मंडला आज भी दूर है. बतौर सांसद लोग 35 साल से तो जमे हुए हैं पर विकास के मामले में अपने संसदीय क्षेत्र को ये नहीं जोड़ पाए हैं. मिनरल्स पर मुख्य अधिकार आदिवासियों का होना चाहिए, उस पर भी राजनीति हो रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details