ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने लुटाए नोट, देखने वाले भी हैरान, जानिये पूरा मामला - NSUI Jiwaji University protest - NSUI JIWAJI UNIVERSITY PROTEST

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:53 PM IST

ग्वालियर। NSUI ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि औपचारिकताएं पूरा नहीं करने वाले महाविद्यालय को भी आनन-फानन में बीएड की डिग्री देने की मान्यता दे दी गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में 700 बीएड कॉलेज चल रहे हैं और इस हिसाब से 700 भवन होने चाहिए थे. लेकिन 10 फीसदी यानी 70 भवन भी नहीं हैं. यूनिवर्सिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण एक ही भवन में कई इंस्टिट्यूट चल रहे हैं. इसको लेकर जीवाजी विश्वविद्यालय में कुलसचिव कार्यालय के बाहर एनएसयूआई ने नकली नोट लुटा कर विरोध प्रदर्शन किया. उनका यह भी आरोप है कि पिछले दिनों 3 बीएड कॉलेजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था, लेकिन इन कॉलेजों को मान्यता देने वाले जांच टीम के सदस्यों को छोड़ दिया गया. इस तरह विश्वविद्यालय प्रबंधन जानबूझकर लापरवाही कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.