झारखंड

jharkhand

झारखंड में 47 लाख से ज्यादा मुफ्त सिलेंडर बांटे गए, पेट्रोलियम मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

By

Published : Sep 16, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 10:46 PM IST

राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की वयस्क महिला को बगैर जमानत राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरूआत की गई थी. झारखंड में 47,15,844 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में बांटे जा चुके हैं.

over-47-lakh-free-cylinders-distributed-in-jharkhand
राज्यसभा

रांची/दिल्ली: कोरोना संकटकाल के दौर में जरूरतमंदों के बीच 13 करोड़ से ज्यादा मुफ्त सिलेंडर बांटे जा चुके हैं. इस पर 9,670 करोड़ का खर्च आया है. राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री ने जानकारी दी है. इसमें खास बात है कि झारखंड में 47,15,844 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में बांटे जा चुके हैं. इस पर 375.20 करोड़ खर्च हुए हैं.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि गरीब परिवारों की वयस्क महिला को बगैर जमानत राशि के एलपीजी कनेक्शन उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से दिनांक 01.05.2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरूआत की गई थी. इस योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य दिनांक 7 सितंबर, 2019 को ही हासिल कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें:- संसद की नई इमारत का निर्माण करेगी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2016-17 में 200.3 लाख, 2017-18 में 155.7 लाख, 2018-19 में 362.9 लाख और 2019-20 में 82.64 लाख निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन जारी किये गए हैं.

Last Updated : Sep 16, 2020, 10:46 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details