ETV Bharat / state

पीएलएफआई का एरिया कमांडर और उसका सहयोगी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - PLFI area commander arrested - PLFI AREA COMMANDER ARRESTED

Khunti police arrested PLFI area commander. खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से हथियार, कारतूस और संगठन के पर्चे भी बरामद किए हैं.

Khunti police arrested PLFI area commander
गिरफ्तार नक्सलियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 1:45 PM IST

खूंटी : खूंटी पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसके सहयोगी सामू डोडराय को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से हथियार, कारतूस और संगठन के पर्चे भी बरामद हुए. एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसका सहयोगी सामू डोडराय जरिया कुटाम के रहने वाले हैं. वे कई वर्षों से संगठन के लिए रंगदारी और लेवी समेत नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

विष्णु मांझी चाईबासा जिले का कुख्यात नक्सली नजोम दस्ते का हार्डकोर सदस्य था, लेकिन नजोम के जेल जाने के बाद संगठन ने उसे एरिया कमांडर बना दिया. एरिया कमांडर बनने के बाद विष्णु मांझी इलाके के व्यापारियों से लेवी वसूल रहा था. डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है.

डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर अपने सहयोगी के साथ तोरपा थाना क्षेत्र के तेतर टोली इलाके में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना थी कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तेतर टोली पहुंचा है. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में तापकारा व तोरपा थाना की संयुक्त टीम गठित की गई.

गठित टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची, दोनों नक्सली बाइक पर सवार होकर भागने लगे. लेकिन पुलिस जवानों ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, चार पीएलएफआई का पर्चा, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर के विरुद्ध सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना व खूंटी समेत गुमला जिले के थानों में नक्सली मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तापकारा थाना प्रभारी राजू कुमार, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर श्यामल कुंभकार, सहायक सब इंस्पेक्टर रामजनुल हक, सिपाही चमरा मुंडा, सर्वजीत कुमार व तापकारा थाने के रिजर्व गार्ड के अलावा गोपाल भगत व अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

यह भी पढ़ें: खूंटी पुलिस को मिली सफलता, पीएलएफआई नक्सली को किया गिरफ्तार - PLFI Naxalite

यह भी पढ़ें: ईडी का कसता शिकंजाः पीएलएफआई उग्रवादी निवेश की जमीन को जांच एजेंसी ने किया जब्त - ED seizes PLFI militant land

खूंटी : खूंटी पुलिस को पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसके सहयोगी सामू डोडराय को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के पास से हथियार, कारतूस और संगठन के पर्चे भी बरामद हुए. एरिया कमांडर विष्णु मांझी और उसका सहयोगी सामू डोडराय जरिया कुटाम के रहने वाले हैं. वे कई वर्षों से संगठन के लिए रंगदारी और लेवी समेत नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

विष्णु मांझी चाईबासा जिले का कुख्यात नक्सली नजोम दस्ते का हार्डकोर सदस्य था, लेकिन नजोम के जेल जाने के बाद संगठन ने उसे एरिया कमांडर बना दिया. एरिया कमांडर बनने के बाद विष्णु मांझी इलाके के व्यापारियों से लेवी वसूल रहा था. डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है.

डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर अपने सहयोगी के साथ तोरपा थाना क्षेत्र के तेतर टोली इलाके में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना थी कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तेतर टोली पहुंचा है. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में तापकारा व तोरपा थाना की संयुक्त टीम गठित की गई.

गठित टीम जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची, दोनों नक्सली बाइक पर सवार होकर भागने लगे. लेकिन पुलिस जवानों ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 3 कारतूस, चार पीएलएफआई का पर्चा, पांच मोबाइल व एक बाइक बरामद की है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर के विरुद्ध सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना व खूंटी समेत गुमला जिले के थानों में नक्सली मामले दर्ज हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, तापकारा थाना प्रभारी राजू कुमार, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर श्यामल कुंभकार, सहायक सब इंस्पेक्टर रामजनुल हक, सिपाही चमरा मुंडा, सर्वजीत कुमार व तापकारा थाने के रिजर्व गार्ड के अलावा गोपाल भगत व अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें: पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

यह भी पढ़ें: खूंटी पुलिस को मिली सफलता, पीएलएफआई नक्सली को किया गिरफ्तार - PLFI Naxalite

यह भी पढ़ें: ईडी का कसता शिकंजाः पीएलएफआई उग्रवादी निवेश की जमीन को जांच एजेंसी ने किया जब्त - ED seizes PLFI militant land

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.