रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. वे पिछले पांच महीने से जेल में हैं. कोर्ट द्वारा उनकी न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी है.
आपको बता दें कि 13 जून को हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के पूर्व भू राजस्व अवर निरीक्षक भानु प्रताप की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी. आज यानी 27 जून को उनकी न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद एक बार फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
"एक बार फिर हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. अब कोर्ट की अगली कार्रवाई 11 जुलाई के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी." - प्रदीप चंद्रा, हेमंत सोरेन के वकील
मालूम हो कि बड़गाईं अंचल में करीब साढ़े आठ एकड़ जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में ईडी की टीम ने 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था. इस मामले में हेमंत सोरेन के साथ बड़गाईं अंचल के पूर्व भू राजस्व अवर निरीक्षक भानु प्रताप, जमीन कारोबारी सद्दाम समेत कई लोगों के नाम सामने आए थे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आरोपियों की पेशी के बाद सभी की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई. फिलहाल सभी आरोपी रांची के होटवार जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बहस पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित - Hemant Soren bail plea