झारखंड

jharkhand

रामगढ़: छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

By

Published : Nov 17, 2019, 8:35 PM IST

रामगढ़ के मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

रामगढ़: झारखंड के रजरप्पा में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

देखें पूरी खबर

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर के किराना दुकान में विदेशी शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. उसी के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई. इस दौरान किराना दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गई, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. जब्त शराब की किमत लगभग 30 से 40 हजार है.

ये भी पढ़ें-पिता ने डेढ़ साल के मासूम की गला काटकर की हत्या, पत्नी ने किसी तरह बचाई जान

रजरप्पा मंदिर धार्मिक स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है. यहां शराब बेचने और पीने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. बावजूद इसके यहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. इसी आलोक में का कार्रवाई की गई है. इसके आस-पास के क्षेत्रों में भी नकली शराब बनाये जाने की चर्चा है. इससे पहले भी उत्पाद विभाग और रजरप्पा पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details