ETV Bharat / state

कोडरमा में 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, कई जिलों की पुलिस टीमें ले रही भाग - Police Sports Competition

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 9:36 AM IST

Police Sports Competition in Koderma. कोडरमा में 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं.

Police Sports Competition in Koderma
पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

कोडरमा: कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में बुधवार से 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. प्रतियोगिता में कोडरमा के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 28 जून तक चलेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी सुनील भास्कर ने किया. इस प्रतियोगिता में पुलिस के जवान खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ (ईटीवी भारत)

इस अवसर पर कोडरमा की उपायुक्त मेघा भारद्वाज, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, चतरा एसपी विकास पांडेय, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे. प्रतियोगिता में हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. आज पहले दिन प्रतियोगिता की शुरुआत पुलिस जवानों के आकर्षक मार्च पास्ट से हुई. पहले दिन 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया.

मौके पर हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तरी छोटानागपुर के पांच जिलों की टीमें भाग ले रही हैं और खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान जवानों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतर मंच मिलेगा. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि झारखंड के सभी प्रमंडलों में क्षेत्रीय पुलिस खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रांची में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, तीन दिनों तक पुलिसकर्मी दिखाएंगे खेलों में अपना जौहर - Police Sports Competition

यह भी पढ़ें: 17वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, गिरिडीह जिला बना ओवरऑल विजेता

यह भी पढ़ें: उत्तरी छोटानागपुर पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, डीआईजी ने किया उद्घाटन

कोडरमा: कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में बुधवार से 19वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. प्रतियोगिता में कोडरमा के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 28 जून तक चलेगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी सुनील भास्कर ने किया. इस प्रतियोगिता में पुलिस के जवान खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ (ईटीवी भारत)

इस अवसर पर कोडरमा की उपायुक्त मेघा भारद्वाज, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, चतरा एसपी विकास पांडेय, गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे. प्रतियोगिता में हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. आज पहले दिन प्रतियोगिता की शुरुआत पुलिस जवानों के आकर्षक मार्च पास्ट से हुई. पहले दिन 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया.

मौके पर हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तरी छोटानागपुर के पांच जिलों की टीमें भाग ले रही हैं और खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान जवानों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से बेहतर मंच मिलेगा. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपना हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा.

बता दें कि झारखंड के सभी प्रमंडलों में क्षेत्रीय पुलिस खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रांची में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, तीन दिनों तक पुलिसकर्मी दिखाएंगे खेलों में अपना जौहर - Police Sports Competition

यह भी पढ़ें: 17वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, गिरिडीह जिला बना ओवरऑल विजेता

यह भी पढ़ें: उत्तरी छोटानागपुर पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, डीआईजी ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.