दिल्ली

delhi

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में दो दिन बाद फिर होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

By

Published : Aug 1, 2023, 10:48 AM IST

राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने की शुरुआत उमस भरी गर्मी के साथ हुई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. तेज हवा भी चलेगी. बुधवार से कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबादी होने के आसार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस साल जुलाई का महीना काफी सुहावना रहा. पिछले 20 सालों में तीसरी बार जुलाई में इतनी बारिश हुई. हालांकि अगस्त की शुरुआत उमस भरी गर्मी के साथ हुई है, लेकिन दो दिनों बाद फिर से राजधानी में बारिश का दौर लौटेगा. जुलाई माह में दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में जुलाई महीने में मानसून की 75 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर जुलाई में 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि माह के अंत तक 384.6 मिमी बारिश हो चुकी है. अमूमन पूरे मानसून सीजन में 486.3 मिमी बारिश होती है. फिलहाल बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. दो दिन बाद मौसम फिर से बदलने की संभावना है और तीन से चार दिन तक बारिश होगी.

दिल्ली के औसत वार्षिक अधिकतम तापमान में गर्मी का रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है, जबकि उससे पहले के दशकों 1940 से 1980 के आसपास में यह रुझान घटता हुआ देखने को मिलता है. वर्ष 1980 से 2022 के बीच 1987 में दिल्ली का वार्षिक औसत अधिकतम तापमान 32.73 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वर्ष 1997 में यह सबसे कम 29.66 डिग्री सेल्सियस रहा. वर्ष 2002 के बाद फिर यह कभी नीचे नहीं आया, बल्कि इसमें लगातार वृद्धि होती गई. वर्ष 2022 में तापमान 32.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त से बारिश बढ़ेगी. इसके बाद यह बारिश 6 अगस्त तक जारी रहेगी. 5 और 6 अगस्त को राजधानी में बारिश और बिजली गिरने की गतिविधियां हो सकती हैं. वहीं, सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा. यह सामान्य है. इस बार रिकॉर्ड बारिश की वजह से जुलाई में हल्की ठंड भी रही. मौसम विभाग के अनुसार इस बार जुलाई का औसत अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री रहा. इससे पूर्व 2016 में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी एक दो दिनों तक हल्की बारिश होगी. इसके बाद 2 अगस्त से फिर बारिश होने का आसार है.

ये भी पढ़ें :Delhi weather: दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details