नई दिल्ली: राजधानी में पानी की समस्या को लेकर पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जल बोर्ड दफ्तर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में मटका लेकर प्रदर्शन में पहुंचे और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सीएम केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था, वे उसे पूरा नहीं कर पाए हैं. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं भी शामिल हुईं. बता दें, पानी की किल्लत को लेकर भाजपा लगातार दिल्ली सरकार पर हमलावर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक के खिलाफ जंतर-मंतर पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
वहीं, दूसरी तरफ बुराड़ी विधानसभा के कमालपुर वार्ड में स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए ने दिल्ली सरकार के खिलाफ खाली बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कमालपुर गली संख्या सी17 (बी17) में एक ही परिवार को हफ्ते में दो बार टैंकर के माध्यम से पानी दिया जा रहा है. यदि आसपास के लोग टैंकर से पानी भरते हैं तो वह परिवार उनका विरोध करता है. जब आरडब्ल्यूए ने टैंकर के ड्राइवर से पूछा तो उसने कहा कि जल बोर्ड के अधिकारियों ने ऐसा करने का ऑर्डर दिया है और इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें- आया नगर में बरसात से पहले ही सड़क पर जल भराव, स्थानीय नेताओं के विवाद में नहीं हो रहा समाधान