ETV Bharat / state

आग लगने के दौरान घर में वेंटिलेशन होने से बच सकती है जान, हादसे के दौरान इन बातों का रखें ध्यान - VENTILATION IN HOMES MUST - VENTILATION IN HOMES MUST

घरों में आग लगने के दौरान वेंटिलेशन न होना हादसे की विभीषिका को बढ़ा देता है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि हादसे के दौरान आग से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

आग लगने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
आग लगने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 27, 2024, 6:16 PM IST

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घरों में वेंटिलेशन का होना बेहद जरूरी है. वेंटिलेशन ना होना जानलेवा साबित हो सकता है. गाज़ियाबाद में हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां घर में वेंटिलेशन ना होने के चलते लोगों को जान गवांनी पड़ी. खासकर किचन या फिर कमरे, जहां पर रसोई गैस सिलेंडर रखा है वहां वेंटिलेशन का होना बेहद आवश्यक है. आग लगने पर धुआं इकट्ठा हो जाता है. यदि घर में वेंटिलेशन होता है तो धुआं इकट्ठा नहीं होता. रसोई घर में रिसाव होने की स्थिति में वहां वेंटिलेशन होने पर वहां गैस एकत्रित नहीं हो पाती.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, कई घटनाओं में देखने को मिला है कि घर में आग लगी और वेंटिलेशन मौजूद न होने के चलते घर में धुआं भर गया. धुआं भरने से घर में मौजूद लोग बेहोश हो गए. घर में जब आग फैली तो बेहोश पड़े लोग आग में झुलस गए. रसोई गैस सिलेंडर में भी लीकेज होने पर गैस बंद जगह में इकट्ठी हो जाती है. जैसे ही किसी प्रकार का स्पार्क मिलता है इकट्ठा हुई गैस में धमाका हो जाता है.

न्यू डिफेंस कॉलोनी, साहिबाबाद: 23 जून 2024 को गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के न्यू डिफेंस कॉलोनी के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई. वहां कंस्ट्रक्शन में काम चल रहा था और पूरा परिवार एक ही कमरे में रह रहा था. उसी कमरे में किचन भी था. कमरे में ही गैस सिलेंडर रखा हुआ था. गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ. कमरे में वेंटिलेशन ना होने के चलते गैस कमरे में ही इकट्ठा हो गई और स्पार्क मिलने पर ब्लास्ट हुआ. आग लगने से परिवार के सात लोग झुलस गए थे. हालांकि, इलाज के दौरान कुछ घंटे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

बेटा हाजीपुर, लोनी: 12 जून 2024 को गाजियाबाद के लूणी के बेटा हाजीपुर गांव स्थित दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी जिसने कुछ ही वक्त में पूरे घर को चपेट में ले लिया. पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंसे थे. घर में इस दौरान खिड़कियां बंद थी. ऊपर का रास्ता भी बंद था, जिसके चलते घर में धुआं भर गया. घर में दम घुटने से परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

धुआं भरने पर कैसे बचें

  1. यदि घर में आग लगी है तो तुरंत वहां मौजूद सभी खिड़कियों और दरवाजों को खोलें.
  2. धुएं से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर गीला तौलिया लपेटें जिससे कि धुएं से दम ना घुट सके.
  3. घर में मौजूद एग्जॉस्ट फैन को चला दे ताकि धुआं तुरंत बाहर निकलना शुरू हो जाए.
  4. यदि घर में धुआं भरा हुआ है तो जमीन पर लेट जाएं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घरों में वेंटिलेशन का होना बेहद जरूरी है. वेंटिलेशन ना होना जानलेवा साबित हो सकता है. गाज़ियाबाद में हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां घर में वेंटिलेशन ना होने के चलते लोगों को जान गवांनी पड़ी. खासकर किचन या फिर कमरे, जहां पर रसोई गैस सिलेंडर रखा है वहां वेंटिलेशन का होना बेहद आवश्यक है. आग लगने पर धुआं इकट्ठा हो जाता है. यदि घर में वेंटिलेशन होता है तो धुआं इकट्ठा नहीं होता. रसोई घर में रिसाव होने की स्थिति में वहां वेंटिलेशन होने पर वहां गैस एकत्रित नहीं हो पाती.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से फ्लैट में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, कई घटनाओं में देखने को मिला है कि घर में आग लगी और वेंटिलेशन मौजूद न होने के चलते घर में धुआं भर गया. धुआं भरने से घर में मौजूद लोग बेहोश हो गए. घर में जब आग फैली तो बेहोश पड़े लोग आग में झुलस गए. रसोई गैस सिलेंडर में भी लीकेज होने पर गैस बंद जगह में इकट्ठी हो जाती है. जैसे ही किसी प्रकार का स्पार्क मिलता है इकट्ठा हुई गैस में धमाका हो जाता है.

न्यू डिफेंस कॉलोनी, साहिबाबाद: 23 जून 2024 को गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के न्यू डिफेंस कॉलोनी के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने के चलते आग लग गई. वहां कंस्ट्रक्शन में काम चल रहा था और पूरा परिवार एक ही कमरे में रह रहा था. उसी कमरे में किचन भी था. कमरे में ही गैस सिलेंडर रखा हुआ था. गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ. कमरे में वेंटिलेशन ना होने के चलते गैस कमरे में ही इकट्ठा हो गई और स्पार्क मिलने पर ब्लास्ट हुआ. आग लगने से परिवार के सात लोग झुलस गए थे. हालांकि, इलाज के दौरान कुछ घंटे में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

बेटा हाजीपुर, लोनी: 12 जून 2024 को गाजियाबाद के लूणी के बेटा हाजीपुर गांव स्थित दो मंजिला मकान में आग लग गई. आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी जिसने कुछ ही वक्त में पूरे घर को चपेट में ले लिया. पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंसे थे. घर में इस दौरान खिड़कियां बंद थी. ऊपर का रास्ता भी बंद था, जिसके चलते घर में धुआं भर गया. घर में दम घुटने से परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

धुआं भरने पर कैसे बचें

  1. यदि घर में आग लगी है तो तुरंत वहां मौजूद सभी खिड़कियों और दरवाजों को खोलें.
  2. धुएं से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर गीला तौलिया लपेटें जिससे कि धुएं से दम ना घुट सके.
  3. घर में मौजूद एग्जॉस्ट फैन को चला दे ताकि धुआं तुरंत बाहर निकलना शुरू हो जाए.
  4. यदि घर में धुआं भरा हुआ है तो जमीन पर लेट जाएं.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.