बिहार

bihar

Redevelopment Railway Stations: मोतिहारी के दो रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, PM मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ

By

Published : Aug 6, 2023, 2:11 PM IST

मोतिहारी के दो रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

मोतिहारी: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया. जिस योजना के तहत पूर्वी चंपारण जिला के बापूधाम मोतिहारी और सुगौली रेलवे स्टेशन का भी विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बापूधाम मोतिहारी और सुगौली स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. पीएम द्वारा वर्चुअली शिलान्यास के साथ हीं बापूधाम रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य का सांसद राधा मोहन सिंह ने शिलान्यास किया. इस मौके पर कई भाजपा विधायक और नेता मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि राजनीतिक विरोध हो सकता है और उसे करना चाहिए लेकिन किए जा रहे अच्छे काम की तारीफ भी की जानी चाहिए. मैं सांसद हूं और ट्रेन से आता-जाता हूं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशन आम आदमी के लिए होगा. आम आदमियों को भी एअरपोर्ट की तरह का सुविधा इन स्टेशनों पर मिलेगी. बापूधाम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य 225 करोड़ में होगा. जब स्टेशन बनकर तैयार होगा।तो इस शहर की एक अलग पहचान होगी. बतादें कि देश के 508 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एअरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा. बिहार के 49 रेलवे स्टेशन इस योजना में चयनित किया गया है. समस्तीपुर जोन के 12 स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए हैं.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details