national

ETV Bharat / snippets

Rajasthan: दीपावली की थीम पर हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, कलेक्टर ने लोगों से की लोकतंत्र में भागीदारी निभाने की अपील

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (फोटो ईटीवी भारतजयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2024, 2:12 PM IST

जयपुर.विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत मानसरोवर के सिटी पार्क में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए यह जागरूकता कार्यक्रम भी दीपावली की थीम पर आयोजित किया गया था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से शुरू होगा और 6 जनवरी को फाइनल वोटिंग लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details