धनबाद में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, रिचार्ज ऑफर का झांसा देकर खाते से उड़ा लेते थे रुपए
Published : Jul 30, 2024, 10:39 PM IST
धनबाद पुलिस ने जामताड़ा के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल फोन और 8 सिम कार्ड बरामद किया है. प्रतिबिंब एप के जरिए पुलिस इन अपराधियों को दबोचने में कामयाब हुई. इनके द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कुल चार शहरों के लोगों से ठगी की जा चुकी है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इनको पुटकी थाना क्षेत्र के शिवशंकर नगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया. ये दोनों क्रेडिट कार्ड, रिचार्ज ऑफर, गैस एजेंसी से KYC का झांसा दिखाकर लोगों से ओटीपी लेकर ठगी करते थे.