बहराइच में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, खेत देखने गए थे बच्चे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 28, 2024, 6:53 PM IST
बहराइच:बौंडी भदवानी गांव से खेत देखने गए दो बच्चों की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. भदवानी गांव के मृत्युंजय सिंह का बेटा अखंड प्रताप सिंह (10) और अनिल कुमार सिंह का बेटा ध्रुव कुमार सिंह (9) रविवार को घर से खेत देखने के लिए निकला था. काफी देर तक बच्चे घर व खेत नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. दोपहर करीब 1 बजे दोनों बच्चों के शव भदवानी गांव के पश्चिम बेलहा बेहरौली तटबंध के किनारे गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले.