ETV Bharat / state

29 लाख से अधिक निराश्रित महिलाओं के खाते में पहुंची पेंशन, दीपावली से पहले योगी सरकार ने जारी की तीसरी किस्त - PENSION TO WIDOW WOMAN IN UP

Widow Woman Pension; पति की मृत्यु के बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही महिलाओं को सरकार देती है पेंशन

Etv Bharat
विधवा महिलाओं को मिली पेंशन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 5:28 PM IST

लखनऊ: दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित महिलाओं के खाते में उनके पेंशन की तीसरी किस्त भेज दी गई है. पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं के खाते में तीसरी तिमाही की पेंशन राशि सीधे जमा की गई है. अब इस धनराशि से इन महिलाओं के घरों में भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा सकेगा.

सीधे खाते में पहुंची पेंशन की राशिः सरकार ने प्रदेश के 29 लाख से अधिक निराश्रित (विधवा)महिलाओं को यह आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन में स्थिरता और राहत प्रदान की है. पेंशन की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर हर जरूरतमंद महिला को यह सहायता समय पर मिलनी चाहिए.

पेंशन के लिए पात्रताः बता दें कि पति की मृत्यु बाद जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है. साथ ही किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित न हो रही हो. ऐसी महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा) के तहत पेंशन योगी सरकार की ओर से दी जाती है.

90 लाख से अधिक रुपये जारीः वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इस योजना की तीन तिमाही किस्तों में पेंशन राशि का वितरण किया गया है. पहली तिमाही में 26.12 लाख लाभार्थियों को 78,838.54 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई. दूसरी तिमाही में 28.47 लाख लाभार्थियों के खातों में 91,517.75 लाख रुपये भेजे गए. वहीं, तीसरी तिमाही में दीपावली के अवसर पर 29.03 लाख लाभार्थियों को 90,176.91 लाख रुपये की राशि दी गई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के 8 लाख कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान; OPS वालों को 1800, NPS को 7000 रुपए देगी योगी सरकार

लखनऊ: दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निराश्रित महिलाओं के खाते में उनके पेंशन की तीसरी किस्त भेज दी गई है. पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं के खाते में तीसरी तिमाही की पेंशन राशि सीधे जमा की गई है. अब इस धनराशि से इन महिलाओं के घरों में भी दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा सकेगा.

सीधे खाते में पहुंची पेंशन की राशिः सरकार ने प्रदेश के 29 लाख से अधिक निराश्रित (विधवा)महिलाओं को यह आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन में स्थिरता और राहत प्रदान की है. पेंशन की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर हर जरूरतमंद महिला को यह सहायता समय पर मिलनी चाहिए.

पेंशन के लिए पात्रताः बता दें कि पति की मृत्यु बाद जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं है. साथ ही किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित न हो रही हो. ऐसी महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा) के तहत पेंशन योगी सरकार की ओर से दी जाती है.

90 लाख से अधिक रुपये जारीः वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत इस योजना की तीन तिमाही किस्तों में पेंशन राशि का वितरण किया गया है. पहली तिमाही में 26.12 लाख लाभार्थियों को 78,838.54 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई. दूसरी तिमाही में 28.47 लाख लाभार्थियों के खातों में 91,517.75 लाख रुपये भेजे गए. वहीं, तीसरी तिमाही में दीपावली के अवसर पर 29.03 लाख लाभार्थियों को 90,176.91 लाख रुपये की राशि दी गई है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के 8 लाख कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान; OPS वालों को 1800, NPS को 7000 रुपए देगी योगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.