बहराइच में तेंदुए के हमले में किशोर की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 13, 2024, 12:28 PM IST
बहराइच: जनपद के मिहींपुरवा मोतीपुर रेंज के सोमई गौढ़ी गांव निवासी एक किशोर शुक्रवार शाम को खेत में भुट्ठा तोड़ने के लिए गया था. वहां मौजूद तेंदुए ने अचानक किशोर पर हमला कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत के मजरा मनोहरपुरवा गांव निवासी अरविंद (14) पुत्र कैलाश खेत में गया था. इस दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले में अरविंद की मौत हो गई. थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.