भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ी; 5 थानों के ग्राम प्रहरियों को दी गई साइकिलें, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 4:44 PM IST
बलरामपुर: भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिले के सीमावर्ती 5 थानों के ग्राम प्रहरियों को शुक्रवार को साइकिलें वितरित की गईं. बलरामपुर जिले में नेपाल सीमा से सटे हरैया, तुलसीपुर जरवा, गैसडी और पचपेड़वा थानों के 180 ग्राम प्रहरियों को साइकिलें दी गईं. ग्राम प्रहरियों की मदद से वनों के अवैध कटान, मादक पदार्थ और शराब की अवैध तस्करी के साथ-साथ अपराधियों तथा माफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. ग्राम प्रहरी भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं.