तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी का विरोध, जितेन्द्रानंद सरस्वती बोले- सख्त कार्रवाई हो
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 5:42 PM IST
वाराणसी: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तरफ से तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पूर्व सरकार के संरक्षण में जानवर की चर्बी वाले घी का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आने के बाद हंगामा मच गया है. इसको लेकर संत समाज के लोग विरोध में खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा, मैं चंद्रबाबू को धन्यवाद देता हूं, जो उन्होंने इस बड़े मामले से पर्दा उठाया है. इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करके जो भी दोषी हैं, उन पर एक्शन होना चाहिए.