झांसी सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद लौट रहे थे घर
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
झांसी : बड़ागांव थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में सीपरी बाजार के पाल कॉलोनी निवासी राजेंद्र पटेल (55) और उनकी पत्नी लता पटेल (52) की मौत हो गई. राजेंद्र मूलरूप से जालौन के सोमई गांव के रहने वाले थे. राजेंद्र के भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को चाचा के ससुर की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चाचा-चाची गोवर्धनपुरा गए थे. अंतिम संस्कार के बाद शाम को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. कानपुर हाईवे पर बराठा कट के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई.