नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी, अंतरराष्ट्रीय सरगना सहित 3 शातिर गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 5 hours ago
वाराणसी: अलग-अलग जगहों से डेटा प्राप्त कर जरूरतमंद को फर्जी नौकरी देकर, उनके माध्यम से लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले गैंग के अंतरराष्ट्रीय सरगना व कॉल सेंटर संचालक सहित 3 शातिर गिरफ्तार किये गये हैं. एडीसीपी (अपराध) ने बताया कि आरोपियों ने बृजेश यादव से करीब 5.65 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इस मामले में शनिवार को नोएडा से अंतरराष्ट्रीय सरगना व कॉलसेंटर संचालक सहित 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान दीपक बहोरा ,जितेन्द्र कुमार पटेल और मनोज कुमार गुप्ता के रूप में हुई.