national

बीएचयू में अवैध रूप से कट रहे हरे पेड़ों पर NGT सख्त, जांच के दिए आदेश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 9:06 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Etv Bharat)

वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगातार काटे जा रहे हरे पेड़ों के लेकर एनजीटी ने कड़ा रुख अपनाया है. एनजीटी प्रधान पीठ नई दिल्ली के तीन सदस्यीय बेंच ने अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ों के मामले में दो सदस्यीय स्वतंत्र जांच कमेटी का गठन किया है. पूर्व छात्र और अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि बीएचयू में पेड़ों की कटाई को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की थी. एनजीटी के समक्ष साक्ष्य बुधवार को प्रस्तुत किया. जिसके आधार पर एनजीटी ने कमेटी का गठन कर जांच करने का आदेश दिया है. मामले में सुनवाई 11 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details