मध्य प्रदेश में बनेगा 6 करोड़ का मार्डन रैन बसेरा, श्रमिकों पर मोहन यादव की मेहरबानी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 19, 2024, 1:45 PM IST
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान श्रमिकों को लेकर कई सारी घोषणाएं की गई. सीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों के पास श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. ऐसी व्यवस्था की जाए कि नए उद्योग जहां स्थापित हो वहां श्रमिकों के लिए रहवास की सुविधा हो. श्रमिकों के लिए 16 नगर निगम क्षेत्रों में 6 करोड़ के मार्डन रैन बसेरे बनेंगे. श्रमिकों के बच्चों को जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ नेवी चयन की बात भी कही.