जयपुर कलेक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता, सिविल डिफेंस की टीम भेजकर बचाई श्वान के बच्चों की जान
Published : 4 hours ago
जयपुर. कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की संवेदनशीलता गुरुवार को देखने को मिली. उन्होंने बस्सी तहसील में श्वान के दो बच्चों की जान बचाने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भेजा. टीम ने सौ फीट गहरे कुएं से दोनों श्वान के बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचाई. दरअसल जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को गुरुवार शाम को मोबाइल पर सूचना मिली कि कल्याणपुर कृषि अनाज मंडी तहसील बस्सी में दो छोटे श्वान के बच्चे सौ फीट गहरे कुएं में गिर गए हैं. ऐसे में कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाई और नागरिक सुरक्षा की टीम को रवाना किया.