पटना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस, दिया गया विशेष संदेश
Published : May 22, 2024, 11:06 PM IST
पटना :बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद की तरफ से पटना चिड़ियाघर में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया. जहां राजधानी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जैव विविधता से जुड़े पेंटिंग प्रतियोगिता बनाकर लोगों को संदेश दिया. बच्चों के द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को इस आयोजन में पुरस्कृत भी किया गया. करीब 25 विद्यालयों के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. छात्र-छात्राओं को तीन ग्रुप में बांटा गया था. इस पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से आमलोगों को जैव विविधता के संरक्षण की अनिवार्यता के प्रति सजग एवं जागरूक करना उद्देश्य है.