स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के निर्देश, चिकित्सक पर भ्रष्टाचार व गलत तरीके से मेडिकोलीगल करने का आरोप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 4:25 PM IST
गोरखपुर :जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर के खिलाफ लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी X पर शेयर की है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है. उन्होंने लिखा है कि जिला चिकित्सालय, गोरखपुर में तैनात रेडियोलॉजिस्ट/कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक के विरूद्ध लगातार भ्रष्टाचार किये जाने, गलत तरीके से मेडिकोलीगल करने एवं अन्य कतिपय गम्भीर शिकायतें प्राप्त होने पर मेरे द्वारा विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिये गये हैं.