लखनऊ: कोर्ट की सख्ती के बाद हजरतगंज इंस्पेक्टर ने थाने के माल खाने से गायब हुए सामान को लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों कोर्ट ने हजरतगंज थाने के पांच आपराधिक मामले में बरामद सामान के कोर्ट में पेश न करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद एडीसीपी हजरतगंज, एसीपी हजरतगंज, प्रभारी थाना हजरतगंज व मोहर्रिम को शामिल कर एक जांच कमेटी बनाई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस तरह की चूक न हो इसके लिए हम जल्दी कदम उठाएंगे.
माल खाने से गायब हुए लाखों के सामान की नए सिरे से जांच शुरू, जानें पूरा मामला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 9 hours ago
लखनऊ: कोर्ट की सख्ती के बाद हजरतगंज इंस्पेक्टर ने थाने के माल खाने से गायब हुए सामान को लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है. पिछले दिनों कोर्ट ने हजरतगंज थाने के पांच आपराधिक मामले में बरामद सामान के कोर्ट में पेश न करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद एडीसीपी हजरतगंज, एसीपी हजरतगंज, प्रभारी थाना हजरतगंज व मोहर्रिम को शामिल कर एक जांच कमेटी बनाई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस तरह की चूक न हो इसके लिए हम जल्दी कदम उठाएंगे.