छात्रवृत्ति के नाम पर रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारी को मंत्री ने कराया गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 22, 2024, 6:59 PM IST
कन्नौजः तिर्वागंज निवासी डीएलएड छात्र ममतांजय कुमार ने मंत्री असीम अरुण से शिकायत की थी कि समाज कल्याण विभाग में तैनात हृदेश कुमार ने छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर 8250 रुपये लिया है. मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सैफई के रहने वाले सुपरवाइजर हृदेश कुमार गिरफ्तार कराकर जेल भिजवा दिया. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कोई भी रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.