national

छात्रवृत्ति के नाम पर रिश्वत लेने वाले सरकारी कर्मचारी को मंत्री ने कराया गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 6:59 PM IST

रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार.
रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार. (Etv Bharat)

कन्नौजः तिर्वागंज निवासी डीएलएड छात्र ममतांजय कुमार ने मंत्री असीम अरुण से शिकायत की थी कि समाज कल्याण विभाग में तैनात हृदेश कुमार ने छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर 8250 रुपये लिया है. मंत्री ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सैफई के रहने वाले सुपरवाइजर हृदेश कुमार गिरफ्तार कराकर जेल भिजवा दिया. मंत्री असीम अरुण ने कहा कि कोई भी रिश्वत मांगते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details