मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हो वाला है. इसको लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मझवा ब्लॉक, सिटी ब्लॉक और पहाड़ी ब्लॉक के गांवों में पंहुचकर प्रचार किया. साथ ही विशिष्ट जन सम्मेलन में शिरकत की. कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों का संरक्षण करते थे. डॉक्टर वकील इंजीनियर का अपहरण करके अपराधी सपा के मंत्रियों के घर पर रहते थे. उनके शासनकाल में दंगा हुआ करता था. अखिलेश यादव में शासन करने की क्षमता नहीं है. आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है.
उपचुनाव 2024: अरुण सिंह का सपा पर वार, कहा- अखिलेश में शासन करने की क्षमता नहीं
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 10:22 PM IST
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के मझवा विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हो वाला है. इसको लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मझवा ब्लॉक, सिटी ब्लॉक और पहाड़ी ब्लॉक के गांवों में पंहुचकर प्रचार किया. साथ ही विशिष्ट जन सम्मेलन में शिरकत की. कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों का संरक्षण करते थे. डॉक्टर वकील इंजीनियर का अपहरण करके अपराधी सपा के मंत्रियों के घर पर रहते थे. उनके शासनकाल में दंगा हुआ करता था. अखिलेश यादव में शासन करने की क्षमता नहीं है. आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है.