कानपुरः बीते दिनों शिक्षिका द्वारा एबीसीडी न लिख पाने के कारण 4 साल के बच्चे को पीटने का मामला सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका बच्चे के बाल पकड़कर उसे कई थप्पड़ जड़ते नजर आई. मामला थाने पहुंचा तो स्कूल ने शिक्षिका को सस्पेंड करने की बात कही. बुधवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फीलखाना थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षिका रितिका सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच हो रही है.
एबीसीडी न लिख पाने पर 4 साल के बच्चे के बाल पकड़ पीटने वाली शिक्षका के खिलाफ Fir
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 7:20 AM IST
कानपुरः बीते दिनों शिक्षिका द्वारा एबीसीडी न लिख पाने के कारण 4 साल के बच्चे को पीटने का मामला सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में शिक्षिका बच्चे के बाल पकड़कर उसे कई थप्पड़ जड़ते नजर आई. मामला थाने पहुंचा तो स्कूल ने शिक्षिका को सस्पेंड करने की बात कही. बुधवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फीलखाना थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षिका रितिका सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच हो रही है.